
– भाजपा ने विकास के नाम पर सिर्फ देश को बेचने का काम किया है ।
– भाजपा भारतीय संविधान को समाप्त करना चाहती है ।
फतेहपुर/बिन्दकी : विधानसभा चुनाव के दो दिन शेष हैं सभी प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क वह रैलियां कर के मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । इसी कड़ी में आज विधानसभा बिंंदकी से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह के समर्थन में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने स्थानीय मुगल रोड स्थित ईदगाह मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह को हाथ के पंंजा वाली बटन दबाकर जिताने की अपील किया ।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अपने शासनकाल में कांग्रेस पार्टी जब भी केंद्र व राज्य में सरकार में रही देश व प्रदेश का ऐतिहासिक विकास करने का काम किया है । इतना ही नहीं जब जब देश प्रदेश में कोई संकट आया है ने सहारा देने का काम किया ।
कांग्रेस पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान को खतरा है । भारतीय जनता पार्टी की सरकारें संविधान को समाप्त करना चाहती है । भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर सिर्फ देश को बेचने का काम किया है । इसलिए संविधान को बचाना है तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है और यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीताना होगा ।
उन्होंने 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजा वाली बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी माननीय को जिताने की अपील की ।
बताते चलें कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी बिंदकी कस्बे में हेलीकॉप्टर से आए हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क के रास्ते कार द्वारा रैली स्थल पर पहुंचे जहां पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।