
महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे में बुधवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में आग लग गई जिससे कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है ।
ठाणे नगर निगम के अनुसार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर शहर के प्राइम क्रिटीकेयर अस्पताल में आग लग गई ।
Today at around 03:40 am fire broke out at Prime Criticare Hospital in Mumbra, Thane. Two fire engines & one rescue vehicle are at the spot. Fire extinguishing underway. Four dead during shifting of patients to another hospital: Thane Municipal Corporation#Maharashtra pic.twitter.com/QR4NNYZd8Y
— ANI (@ANI) April 28, 2021
समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोई कोविड मरीज़ भर्ती नहीं था ।
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से 20 रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जिनमें छह आईसीयू में थे ।
स्थानीय विधायक और मंत्री जितेंद्र अव्हाद ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि हादसे की जाँच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है ।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा ।