
कानपुर : महाराजपुर में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने अष्टमी की आरती मां दुर्गा चालीसा का पाठ धूमधाम से कराया गया । आज दिनांक 24 दिन गुरुवार को प्रशांत सोनी महाराजपुर कस्बा के निवास पर 11 वर्षों से अष्टमी की आरती हर महीने मां दुर्गा की होती है ।
प्रशान्त सोनी ने बताया कि 11 वर्षों से लगातार माह के अष्टमी को घर में मां दुर्गा चालीसा पाठ धूमधाम संपन्न होता है ।
उन्होंने बताया कि मां की आरती का मूल उद्देश्य देश से नशामुक्त करना है । नशे के कारण सबसे ज्यादा हमारे देश का युवा सही रास्ते से भटक चुका है । इसलिए भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर निःशुल्क आरती चालीसा कराई जाती है । उन्होंने बताया संगठन का हर कार्यकर्ता नशा मुक्त होकर आरती क्रम में बैठता है । उन्होंने बताया कि परम पूज्य सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया है । यह संगठन पूर्ण आध्यात्मिक विचारधारा पर आधारित है तथा जन-जन के कल्याण की भावना एवं समाज में छाये असुरत्व, सामाजिक बुराइयों, छुआछूत व जातिपांति, साम्प्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाकर मानव कल्याण के लिए हर क्षण तत्पर है । यह संगठन ही आने वाले समय में मूल भारतीय संस्कृति की रक्षा करता हुआ,विश्व में एक नई आध्यात्मिक क्रांति लायेगा तथा समाज कल्याण की विकास रूपी अनेकानेक संभावनाओं को लेकर यह संगठन कार्य कर रहा है ।
आरती में उपस्थित लोग टीम प्रमुख रामनरेश साहू,उषा शुक्ला , रानी सिंह तोमर,प्रीति सोनी,सुधा यादव,शिव गोपाल,सोनू सिंह,अमित कुमार सिंह सहित सैकड़ों माँ भक्त उपस्थित रहे ।