
फतेहपुर/बिन्दकी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जी की शोभायात्रा निकाली गई । यह शोभायात्रा शिव की पूजा के उपरांत निकाली गई और नगर के प्रमुख मार्गों में शिव जी की यह शोभायात्रा घूमी । यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया ।
आज गुरुवार को बिंदकी नगर के ललौली रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जी की शोभायात्रा निकाली गई । इसका शुभारंभ शिव जी की पूजा अर्चना कर किया गया । पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल जोकि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु जो की विधि विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यह शोभायात्रा नगर के ललौली रोड ललौली चौराहा तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहा पहुंचे । वहां से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ बजाजा गली,किराना गली,फाटक बाजार,मेन बाजार ,खजुहा चौराहा,जहानपुर मोहल्ला,ललौली रोड होते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समाप्त हुई इस मौके पर बीके स्वाति सीता दिव्या के अलावा ज्ञानेंद्र कुमार सुरेंद्र यादव संगीता तिवारी स्वाति ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।