
बिन्दकी/फतेहपुर : शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इसलिए सभी को शिक्षित होना चाहिए शिक्षा जीवन में उजाला लाने का काम करता है । यह बात नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गणित विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कानपुर प्रांत श्री राम ने कही ।
उन्होंने कहा की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैसे विद्यालयों में शिक्षा के साथ संस्कार भी छात्र छात्राओं को दिए जाते हैं और यही छात्र-छात्राएं आगे चलकर देश की एकता और अखंडता में सहायक होते हैं । देश की प्रगति में सहायक होते हैं । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख दिनेश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहता है उन्हें प्रेरणा मिलती है । कार्यक्रम के अध्यक्ष सदस्य लोक सेवा आयोग हरीश प्रताप सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है ।
इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अशोक मिश्रा प्रबंधक डॉ० श्रीकांत मिश्रा ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,प्रधानाचार्य अजय कुमार दुबे के अलावा राम प्रकाश सिंह,गोवर्धन अनिल ओमर,जय गुप्ता,राम प्रकाश लोहिया, सुनील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।