
– प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित ।
फतेहपुर : विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सांस्कृतिक गणित विज्ञान मेले का समापन हुआ । इस मौके पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में से विशेष स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा मंचासीन व अन्य विशिष्ट लोगों को भी प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
बिंदकी नगर के लंका रोड मोहल्ला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गणित विज्ञान मेले का समापन हो गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ला ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में जो दो दी थी क्षेत्रीय सांस्कृतिक गणित विज्ञान मेले का आयोजन हुआ उससे जनपद ही नहीं दूसरे अन्य जनपदों से आए तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । निश्चित रूप से उनके शैक्षिक जीवन में यह मेला उपयोगी सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था अनुशासन अधिक बेहतर है । जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम प्रतीत होती है उन्होंने इसके लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ श्रीकांत मिश्रा तथा प्रधानाचार्य अजय कुमार दुबे सहित कालेज के पूरे प्रबंधक कमेटी तथा शिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लगातार अपनी शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में कामयाब हुआ है और यहां सिर्फ शिक्षा ही नहीं संस्कार भी मिलते हैं और यहां का पड़ा हुआ छात्र-छात्राएं पूरे जनपद में ही नहीं प्रदेश में नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपना नाम रोशन करने का काम करते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० अंगद सिंह ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है । शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है व्यक्ति में सोचने और निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है ।
इस मौके पर दो दिनी सांस्कृतिक गणित विज्ञान मेला में प्रतिभाग करने वाले महोबा प्रयागराज फतेहपुर सहित कई जिलों के छात्र छात्राओं ने मेले में भाग लिया । कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया ।
इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ श्रीकांत मिश्रा,प्रधानाचार्य अजय कुमार दुबे अध्यक्ष अशोक मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,अनुराग शुक्ला,श्वेता सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह,आशीष तिवारी,अंजलि,आरती गुप्ता,अमित दीक्षित,प्रभा जीत कौर,अंकित मिश्रा,रूद्र प्रताप,कपिल यादव , तेजस्वी द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।