
फतेहपुर : अमौली ब्लाक के गौरीपुर मे चौधरी चरण सिंह कृषि विपणन संस्थान जयपुर एवं सोनाको के तत्वावधान मे आयोजित उद्यान की फसलो का विपणन किसानो के प्रशिक्षण शिविर के पाचवे दिन महिला किसानो को दाल के पैकेजिंग व उनके मार्केटिंग के संदर्भ मे जानकारी दी गई ।
महिलाओ ने इस विषय पर सवाल जावाब भी किया । जिसका विशेषज्ञों ने जवाब दिया । महिला कृषको को फूल कि खेती करने व उससे लाभ कमाने के गुर सिखाये गये । दूसरे बैच मे आधा सैकड़ा महिला किसानो ने शिविर मे प्रतिभाग किया ।
अध्यक्षता अवधेश शुक्ला व संचालन आलोक गौड़ ने किया ।सोनेको के राष्ट्रीय प्रभारी अपूर्व मिश्रा ने कार्यक्रम का निर्देशन किया ।
कृषि विभाग के तकनीकि सहायक शिवमिलन,खेत किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के सीईओ भुवन द्विवेदी,निदेशक श्यामू द्विवेदी,पुनीत सिंह,अर्जुन सिंह रहे ।