
बिन्दकी/फतेहपुर : दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक बाइक में सवार अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद शोर-शराबा रहा ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट अस्पताल) कानपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिलकिन खेड़ा मोड़ के समीप दो भाई को में तेज भिड़ंत हो गई । जिसके चलते एक बाइक में सवार उमेश श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लगी रही । सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल उमेश श्रीवास्तव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लाया गया । चिकित्सक ने नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लाला लाजपतराय चिकित्सालय (हैलो अस्पताल) कानपुर रेफर कर दिया । घायल उमेश श्रीवास्तव देसी शराब के ठेके में सेल्समैन है वह अपने घर से बाइक द्वारा ड्यूटी करने जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।