
कानपुर : नरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में दूध लेके जा रहे युवक को नशेबाज युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की ।
नरवल थाना के पाली चौकी के अंतर्गत कुडिगांव निवासी पीड़ित गोलू यादव पुत्र राघवेंद्र यादव ने बताया कि वह शाम को दूध लेके घर जा रहा था । तभी रास्ते में गांव का ही रहने वाला युवक शिवम यादव पुत्र किशोरी यादव ने उसे बीच रास्ते मे रोक दिया और उससे पान-मसाला के पैसे मांगने लगा जिसका पीड़ित गोलू ने विरोध किया । जिस पर शिवम यादव ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह पीट दिया । जिससे पीड़ित के सिर व पैर में गहरी चोट आ गई । पीड़ित ने बताया वह किसी प्रकार वहां से जान बचा कर भाग निकला । पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पाली चौकी में की । पीड़ित ने बताया पाली चौकी पुलिस के द्वारा घटना की कोई कार्यवाही नही हुई ।
जानकारी पर बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व भी पाली चौकी के पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने से एक मासूम की जान चली गई थी । उसके बाद भी पुलिस मामले पर गंभीरता नही लेती है । वहीं पीड़ित गोलू यादव ने बताया कि अगर दोषी युवक पर पाली चौकी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई तो वह उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत दर्ज कराएगा ।