
पूर्वी यूक्रेन के नीप्रो शहर में सड़क किनारे औरतों का एक समूह मिला ।
ये औरतें घास पर बैठकर मोलोटोव कॉकटेल्स बना रही थीं । ये घरेलू हथियार हैं । रूसी सैनिकों के बढ़ते क़दम के ख़िलाफ़ ये घरेलू हथियार अपने घर और शहर को सुरक्षित करने के लिए तैयार किये जा रहे हैं ।
घरेलू औरतें, शिक्षक, वकील और ऐसे ही तमाम लोग कांच की बोतलों से घिरे बैठे थे । उनके आस-पास बारूद भी था । उन्होंने बताया कि वे इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचना चाहते हैं कि वे असल में कर क्या रहे हैं, जैसा कि वे सभी घरेलू विस्फ़ोटक बना रहे थे ।
एक महिला ने कहा कि वे लोग फिलहाल किसी भी और बारे में नहीं सोच रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं ।
हालांकि यह शहर अभी भी रूस के हमले की चपेट में नहीं आया है लेकिन ऐसा नहीं है कि कीएव में छिड़ी जंग से वे अनजान हैं ।
उन्होंने बताया कि सैन्य अस्पताल की क्षमता 400 बिस्तर की है और वहां एक भी बिस्तर खाली नहीं है । ऐसे में जंग की आंच उन तक भी हौले-हौले ही सही, बढ़ रही है ।
यहीं पर एक समूह ऐसा भी है जो दवाएं, पट्टी आदि के इंतेज़ाम में लगा हुआ है । यहां हर तरह की मदद का स्वागत किया जा रहा है । दूसरे कोने पर आदमियों की कतार है जो लड़ाई में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर के लिए है ।
पूरा शहर अपने-अपने स्तर पर आने वाली परिस्थितियों की तैयारी कर रहा है लेकिन वे मानते हैं कि ऐसा वे जानकर नहीं करना चाहते बल्कि उनके पास तो विकल्प ही नहीं है ।