
यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर ने नागरिकों से सोमवार सुबह तक घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है और कर्फ़्यू की घोषणा की है ।
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि रूस की सेनाएं शहर के बेहद क़रीब पहुंच चुकी हैं और इसी के मद्देनज़र यह आदेश जारी किया गया है ।
यह कर्फ़्यू शनिवार को दोपहर में लागू किया गया था और अब इसक समयावधि बढ़ाकर सोमवार सुबह तक के लिए कर दी गयी है ।
अधिकारियों की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि कर्फ़्यू के दौरान जो कोई भी शख़्स सड़क पर पाया जाएगा, उसे दुश्मनों के समूह का हिस्सा माना जाएगा ।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का तीसरा दिन है । तीसरे दिन भी रूस की ओर से राजधानी कीएव और दूसरे शहरों पर बमबारी और मिसाइल से हमले जारी हैं ।
हालांकि पश्चिमी देशों की खुफ़िया एजेंसियों का दावा है कि रूस को आक्रमण में उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी आशंका जताई जा रही थी ।