
यूक्रेन की राजधानी कीएव में कुछ देर पहले ही हवाई हमले के सायरन बजाए गए हैं । इस बार ये चेतावनी कुछ अलग थी । पहले से कुछ अधिक ख़तरनाक ।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ मिनटों में राजधानी कीएव में मिसाइल हमला हो सकता है ।
कीएव अपने आप को आने वाली परिस्थितियों के लिए मुस्तैद और तैयार कर रहा है । ऐसा शायद कीएव ने पहले कभी नहीं किया था ।
कीएव में एक सांसद ने कहा कि रूस, यूक्रेन पर हर वो हथियार इस्तेमाल करेगा, जो उसके पास हैं ।