
फतेहपुर : जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला की पिटाई कर दी । जिससे महिला का गर्भपात हो गया । मामले की शिकायत पीड़िता ने महिला थाने में की । पुलिस ने पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । सदर कोतवाली क्षेत्र के अरबपुर मोहल्ला निवासी नाजरीन की शादी लखनऊ मोमिन नगर निवासी अल्ताफ से हुई थी । ससुरालीजन दहेज में मिले सामान से खुश नहीं थे । शादी के कुछ दिन बाद से ही अतिरिक्त दहेज कि मांग करने लगे । दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित करते थे । इसी दौरान वह गर्भवती हो गई । पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति अल्ताफ ,देवर अब्दुल्ला और बक्कू,नंद जैनब,सास मरियम,ससुर इरशाद, ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीटी की और घर से निकाल दिया । पिटाई से उसका गर्भपात हो गया । आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी । महिला थानाध्यक्ष कांती सिंह ने बताया कि मामले में पति समेत 6 ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है ।