
कानपुर : सरसौल के प्रयागराज नेशनल हाइवे में चलते ट्रैक्टर से ट्राली का लॉक निकलने से हाइवे में बीचो बीच ट्राली गिर गई हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए । आज दिनांक 2 मार्च दिन बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे नन्देश्वर धाम से दर्शन करके वापस अपने घर जा रहे ट्रैक्टर से ट्राली का लॉक खुल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया । जानकारी पर पता चला कि ट्राली में बैठे सभी शिव भक्त सुरक्षित रहे । ट्रैक्टर में बैठी यात्री रजनी सिंह ने बताया कि नरवल क्षेत्र के रहनस मोड़ प्रयागराज नेशनल हाइवे के पास हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग हाथीगांव स्थित बाबा नन्देश्वर मन्दिर से दर्शन करके वापस अपने घर जा रहे थे तभी रहनस मोड़ के पास ट्रैक्टर से ट्राली का लॉक अचानक निकल गया जिससे ट्राली हाइवे में गिर गई । उन्होंने कहाकि भोले बाबा के आशीर्वाद से सभी शिव भक्त सुरक्षित है । किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है ।रजनी सिंह ने कहाकि “जाको राखे साईंया मार सके न कोय” आज यह कहावत सच निकली ।
उन्होंने कहाकि हम सभी लोगों को भगवान भोलेनाथ नन्देश्वर धाम पर अटूट आस्था जुड़ी हुई है । बाबा भोलेनाथ का आशिर्वाद हम सभी भक्तों पर हमेशा बना रहता है । हम सभी लोग हर वर्ष महाशिवरात्रि व सोमवार को बाबा नन्देश्वर धाम मन्दिर में दर्शन के लिए जाते है । मन्दिर में आए भक्तों की बाबा भोलेनाथ हर मनोकामना पूरी करते है ।