
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है ।
पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर में हर एक घंटे बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत हो रही है । मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन 25 कोरोना संक्रमित मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ।
इनमें से 15 मौतें जम्मू संभाग में हुई हैं । अब तक जम्मू कश्मीर में 2197 कोरोना संक्रमित मरीज़ मर चुके हैं । पिछले पाँच दिनों में 11,000 से अधिक सक्रिय पॉजिटिव मामले दर्ज किये गए हैं ।
जम्मू कश्मीर में 22283 सक्रिय पॉजिटिव मामलों में से लगभग 54 प्रतिशत 12251 जम्मू और श्रीनगर ज़िले में दर्ज किए गए हैं ।