
यूक्रेन की राजधानी कीएव में अभी सुबह का सूरज नहीं निकला है और यहां चार बड़े धमाके सुनने गए हैं ।
दो शक्तिशाली धमाके शहर के केंद्रीय इलाक़े में सुने गए । इसके बाद एक मेट्रो स्टेशन के नज़दीक दो बड़े धमाके सुने गए ।
शहर में हवाई हमले का अलर्ट देने वाले सायरन सुनाई दे रहे हैं ।
ट्विटर पर ओपन सोर्स इंटेलिजेंस शेयर करने वाले अकाउंट ओसनिट टेक्निकल ने धमाके का वीडियो जारी किया है । हालांकि स्वतंत्र रूप से इस फुटेज की पुष्टि नहीं की है ।
One of the strikes in Kyiv tonight pic.twitter.com/Fxaxb4dlzf
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) March 3, 2022