
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बुधवार रात को देश के नागरिकों के नाम एक नया वीडियो संदेश जारी किया है । ज़ेलेंस्की ने लोगों से ‘रूस के आक्रमणकारियों’ के ख़िलाफ़ लड़ते रहने का आह्वान किया है ।
फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो का शीर्षण है, “हर आक्रमणकारी को ये पता होना चाहिए कि उन्हें यूक्रेन से भीषण टक्कर मिलने जा रही है ।”
एक अज्ञात स्थान से बात करते हुए यूक्रेन के लोकतंत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम वो लोग हैं जिन्होंने दुशमनों की योजना को एक सप्ताह में ही तोड़ दिया है ।”
“हमने उन्हें रोक दिया है ।”
उन्होंने कहा कि पकड़े जा रहे रूसी सैनिकों को ये नहीं पता है कि वो यहां क्या करने आए हैं और बड़ी तादाद में रूसी सैनिक वापस भाग रहे हैं ।
उन्होंने ये भी कहा कि रूस की सेना में ‘बच्चे’ शामिल हैं । जिन्हें मॉस्को में रहने वाले उनके नेता इस्तेमाल कर रहे हैं ।
ज़ेलेंस्की ने देश के अलग-अलग शहरों में रूसी सैनिकों का मुक़ाबला करने वाले आम नागरिकों का भी धन्यवाद किया ।
उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में उन्होंने नॉर्वे, इसराइल, कज़ाख़स्तान, क़तर, कनाडा, पोलैंड और यूरोपीय परिषद के नेताओं से वार्ता की है ।