
फतेहपुर : जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि उच्चतम न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रांक-17 जनवरी 2022 के सन्दर्भ में 12 मार्च 2022 दिन द्वितीय शनिवार को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
पराविधिक स्वयं सेवको एवं यातायात पुलिस द्वारा पम्पलेटस के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार सदर तहसील,तहसील खागा एवं बिन्दकी में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । साथ ही श्री राम किशन एवं लोक नाथ पाण्डेय पराविधक स्वयं सेवक द्वारा लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी एवं पैम्पलेट बाॅटे गये ।
जनपद न्यायाधीश दिशा निर्देशानुसार लोक अदालत में 107/116 सी.आर.पी. के मामले,खतौनी,आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र,जलकर,गृहकर,राजस्व,विद्युत विभाग, श्रम विभाग एवं दूर संचार के प्री-लिटिगेशन स्तर के अधिकाधिक मामलो को चिन्हित किये जाने हेतु अधिकारियो को अगामी राष्ट्रीय लोक अदालतो में निस्तारित किये जाने के लिये निर्देश दिये गये ।
यह भी निर्देश दिया गया कि पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के निस्तारित मामलो से ज्यादा प्री-लिटिगेशन मामलो को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जाना है । अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे आम जन मानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके ।