
फतेहपुर : अनियंत्रित डीसीएम पेठा बनाने के कारखाने में जा घुसा । जिसके चलते पेठा बनाने के एक कारीगर की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया ।
जिसको प्राथमिक उपचार बार हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया । वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । दुर्घटना करने के बाद डीसीएम को चालक लेकर निकल गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिन्दकी कस्बे के महरहा रोड में बुधवार की भोर में करीब 4:00 बजे मुरादीपुर की ओर से बिन्दकी की ओर आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम रामसेवक गुप्ता के पेठा बनाने के कारखाने में जा घुसा जिस समय अनियंत्रित डीसीएम घुसा उस समय कारखाने के बरामदे में पेठा बनाने का काम मिस्त्री नरेश उम्र 47 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी अतवल थाना खेरागढ़ जनपद आगरा तथा दूसरा मिस्त्री विजयपाल उम्र 45 वर्ष पुत्र कालीचरण निवासी अतवल थाना खेरागढ़ जनपद आगरा काम कर रहे थे ।
डीसीएम की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों कारीगर डीसीएम की चपेट में आ गए कढ़ाई तथा अन्य सामान सहित दूर जा गिरा । डीसीएम चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास भी नहीं किया और डीसीएम को आगे बढ़ाता हुआ दूसरी ओर निकल गया तथा मोड़ कर पुनः मुरादीपुर की ओर भाग निकला । तेज आवाज होने के कारण भोर पहर सभी की नींद खुल गई । लोगों ने देखा तो एक बार कि सभी लोग अवाक रह गए । मोहल्ले वासियों के अनुसार कुछ लोग पास में गए लेकिन डीसीएम चालक ने गाड़ी नहीं रोका ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि जबरन रोकने की कोशिश की जाती तो चालक डीसीएम गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ा सकता था और दुर्घटना और भी बड़ी हो सकती थी । दुर्घटना में पेठा मिस्त्री नरेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया नरेश को जीवित रहने की आशा पर पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी पहुंची । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने इस मामले की सूचना पर मृतक के परिजनों को दी । वहीं चिकित्सक ने विजय पाल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताते चलें कि नरेश तथा विजयपाल सहित करीब आधा दर्जन कारीगर पेठा बनाने के कारखाने में काम करते हैं । बताया जाता है कि पेठा बनाने का कारखाना रामसेवक गुप्ता का है और काफी समय से पेठा बनाने का काम किया जा रहा है ।