
बिन्दकी/फतेहपुर : बेटियां किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में आगे हैं जो बात मलवा विकासखंड क्षेत्र के जनता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के छात्र छात्राओं के एनएसएस शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम बिंदकी अवधेश कुमार निगम ने कही ।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्राएं खूब पढ़ाई लिखाई करें शिक्षा से ही जीवन में उजाला आता है ।शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है जीवन में अंधेरा रहता है । सभी छात्राएं पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बने ।
उन्होंने कहा कि बेटियां अपने को कमजोर ना समझे । बताते चलें कि अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के एनएसएस शिविर का पांचवा दिन छात्र-छात्राएं जनता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर पहुंची ।
जहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया । छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना के साथ लक्ष्य गीत भी गाया ।
इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने एसडीएम अवधेश निगम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर ईशान कुमार,विनय,शुक्ला,सूरज तिवारी,बबलू,अनिल, राघवेंद्र के अलावा एनएसएस के छात्र छात्राओं में संदीप ,सौरव,आशुतोष,विवेक,मुकेश,वैभव प्रताप,आकांक्षा, कोमल ,मनीषा,लक्ष्मी देवी,सृष्टि ओमर,अनुषा वर्मा,जूली,श्रेया,रिया, श्रद्धा देवी ,अंजली, सोनाली आदि मौजूद रहे ।