
फतेहपुर : एक दिवसीय कार्यशाला 08 मार्च से आज 09 मार्च 2022 तक दो चरणों में संपन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं हमारे खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई ।
जिसमें जिला स्तरीय संदर्भ दाता प्रदीप वर्मा एवं ब्लॉक स्तरीय चार संदर्भदाताओ ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें पवन कुमार अग्निहोत्री,ओमी पांडेय,कल्पना गौतम एवं प्रियंका सोनकर ने संदर्भ दाता के रूप में प्रतिभाग किया । आज की कार्यशाला में चार न्याय पंचायतों के सचिवों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यशाला का मुख्य बिंदु एसएमसी की संरचना एवं गठन
समिति के कर्तव्य एवंउत्तरदायित्व कायाकल्प,शारदा प्रोग्राम, निपुण भारत,बाल अधिकार,डीबीटी,विकास समिति योजना, जन पहल कार्यक्र जैसे निम्न बिंदुओं को आज की कार्यशाला में सम्मिलित किया गया ।