
कानपुर : नरवल के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत महाराजपुर पुलिस ने बालू खनन कर रहे अवैध ट्रैक्टर व डंफर पकड़ा ।
आज दिनांक 9 मार्च दिन बुधवार को महाराजपुर थाना के शेखपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर पुलिस ने अवैध बालू खनन कर रहे एक ट्रैक्टर व डंफर को पकड़कर थाना ले आई । महाराजपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार राठौर ने बताया कि, आज बुधवार को एक ट्रैक्टर व बीते कल मंगलवार को एक डंफर से बालू लेकर जा रहा था । तभी महाराजपुर पुलिस ने उन्हें रोका कर उनसे जानकारी की तो ट्रैक्टर चालक सही जानकारी नही दे पाए । जिससे महाराजपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर सहित व डंफर एवं डंफर चालक सहित महाराजपुर थाना ले आई । फिलहाल पुलिस ने खनिज विभाग पर हवाला देते हुए मामले को टाल दिया ।
वहीं खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध बालू कर रहे माफियाओं की खैर नही है मामले में जांच की जा रही है जांच करके अग्रिम कार्रवाही की जा रही है । वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार दिन-रात बालू व मिट्टी का खनन होता रहता है ।जिससे सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है रास्तों से निकलना दूभर हो गया है स्थानीय शासन-प्रशासन इस तरह के मामले में लीपापोती कर देती है ।