
कानपुर : ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान बौसर में श्याम सर के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय परिवार एवं समस्त एकता पर उन छात्रों ने आर्थिक सहयोग भी किया ।
राष्ट्रनिर्माता शिक्षक कहूं !
या भविष्य निर्माता शिक्षक !
या आप कहें तो इन खोखले शब्दों को जहर दे दूंसच कहूं तो इन सम्बोधन के मायने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए हास्यास्पद टिप्पणी के अतिरिक्त कुछ नहीं हैं ।
अपने श्रम अपनी चेतना अपनी बौद्धिकता को दिन रात गला कर इसी समाज का भविष्य गढ़ने वाला शिक्षक आपके हमारे घर आंगन के नौनिहालों का जीवन संवारने वाला शिक्षक वास्तविकता में एक ऐसी आर्थिक स्थिति को जीता है कि जो सामाजिक मायनों में तो मढा हुआ तो लगता है पर अंदर से एकदम खोखला होता है सुसंस्कृत सुशिक्षित समाज को गढ़ने वाला एक मसीहा श्याम बाबू रसायन विज्ञान के विद्वत शिक्षकों में से एक हैं ।
जिसको काल के क्रूर हाथों ने कैंसर जैसी भयावह बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया है ।
हमारे नरवल क्षेत्र में अपनी रसायन विज्ञान की शिक्षा का अप्रतिम प्रवाह करने वाले वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत श्याम बाबू प्रजापति जी निवाशी मंधना आज आज जिंदगी और मौत से लड रहे हैं । आईए हम सब शिष्य शिक्षक बन्धु सहयोग के लिए आगे हाथ बढाए ।
यदि आप आर्थिक सहयोग करने में असमर्थ हैं तो प्रार्थना में हांथ ऊपर उठा लीजिए और हमारे शिक्षक मित्र की आरोग्यता की प्रार्थना कीजिए ।
क्योंकि इस भविष्य निर्माता का जीवन संकट में है । पत्नी समेत चार बच्चों की जिम्मेदारी इसी लाचार कंधों पर है । श्याम सर से जुड़े जितने भी बच्चे नौकरियों में हैं और तमाम समाज सेवी संस्थाएं उनकी मदद कर रहे हैं । लेखपाल संघ तहसील नरवल उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति सहायक शिक्षक कर्मचारी संगठन के कोषाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा जी समस्त शिक्षकों से अपील करके समाज के बेहतरी के लिए शिक्षा जगत में काम कर रहे वित्तविहीन शिक्षक की मदद के लिए अपील की है ।
सहयोग करने वाले विद्यालयों में लाला कालिका प्रसाद इंटर कालेज तिलसहरी,कालीचरण एजुकेशन सेंटर तुसौरा, ऊषा पापुलर शिक्षण संस्थान बौसर टौंस,नीरज प्रधान,प्रशांत सर , यश बर्धन सिंह,दीपिका, रविन्द्र शुक्ला के बाजपेई,विकाश , अमन सविता,संदीप कुमार,राघवेंद्र यादव गौरिया,गोविन्द्र सविता बौसर,हेमू यूपीपी बौसर,शैलेंद्र यूपीपी इटावा,कमल सिकठिया,रवि यूपीपी प्रयागराज,विनय दीक्षित,अनुपम,लालू साहू अध्यापक शंकरानन्द इण्टर कालेज,शिवशंकर टौंस चौराहा,सोनू सिंह मवइया,शिवम नरौरा,अंकित अवस्थी पाली,अचल सिंह कोरिया सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि एक रसायन विज्ञान शिक्षक जो वित्तविहीन है । आर्थिक स्थिति में काफी कमजोर है सभी साथी मदद करने का और सहयोग करें । इस मुहिम में सभी के साथ है ।