
कानपुर : सरसौल नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक अजय कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार सरसौल ब्लाक में कि पांच दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क एवं सुविधा अभियान का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सरसौल ब्लाक राधा मोहन तिवारी ने बताया की कार्यक्रम में 10 सदस्यीं टीम के द्वारा 9 फरवरी से 13 फरवरी तक सरसौल ब्लॉक के विभिन्न गांवो में भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गांव में युवाओं एवं ग्रामीणों को दी जाएगी और टीम के सदस्य गांव में पहुंचकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ।विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करेंगे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी,शिवम सिंह,रुद्रराम,रामशंकर तिवारी,राजेश त्रिपाठी,चन्द्र प्रकाश आदि युवा उपस्थित रहे ।