
कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुमा के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । जब वहां से जाने आने वाले लोगों ने देखा कि लाइन के पास एक शव पड़ा है तो उसकी जानकारी फोन द्वारा महाराजपुर पुलिस को दिया सूचना पाकर महाराजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की ।
गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे महाराजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुलगांव चौकी क्षेत्र के रुमा इंडस्ट्रीज एरिया में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची महाराजपुर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया शव की शिनाख्त की तो जानकरी पर पता चला कि मोबीन पुत्र नफीस अहमद निवासी कमालपुर गांव थाना महाराजपुर का है जोकि रुमा स्थित हमराज इंटरनेशनल फैक्ट्री में काम करता था ।
महाराजपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार राठौर ने बताया कि, मृतक युवक की शिनाख्त मोबीन पुत्र नफीस अहमद के रूप में हुई है । मृतक एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था आज ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है । घटना को सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।