
बिन्दकी/फतेहपुर : महिलाएं यदि शिक्षित और सशक्त होंगी तो समाज और राष्ट्र भी सशक्त होगा अपने अधिकारों,कानूनी संरक्षण और रोजगार के अवसरों का भी भरपूर सदुपयोग महिलाओं को करना चाहिए । यह उद्गार राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की प्रोफेसर डॉ० अंशु बाला ने व्यक्त किए ।
उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में महिलाएं अपने सामर्थ्य और कौशल को प्रदर्शित कर रही हैं ।जिसमें और अधिक भागीदारी की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा डीके श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में महिलाओं की अत्याधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ।
विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की प्रोफेसर डॉ प्रियंका रानी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक स्तर पर भी महिलाओ के शैक्षिक और सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को और अधिक सशक्त करने के प्रयास चल रहे हैं । महिलाओं को भी जागरूकता के साथ ही अपनी क्षमताओं को विकसित करने एवं कुरीतियों, कुप्रथाओं और शोषण के विरुद्ध खड़े होने की आवश्यकता है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का अंचल प्रमुख डी के श्रीवास्तव,राजभाषा अधिकारी रामू तिवारी व बैंक ऑफ बड़ौदा की दर्जनों महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया । ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उसके पश्चात नारी विमर्श पर कल देर शाम इस संगोष्ठी को आयोजित किया गया ।