
कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल चौकी में होली और बारावफात त्योहार को ध्यान में रखते हुए सम्भ्रांत लोगों के साथ एक मीटिंग हुई । आज मंगलवार को सरसौल चौकी में सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर एक मीटिंग की गई जिसमें क्षेत्र के व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों के साथ होली और शबे बरात को लेकर बैठक की । कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ होली की खुशियां मनाएं । यदि किसी की इच्छा न हो तो रंग न डालें ।
चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी ने कहा कि होली के त्योहार में शराब पीकर तेज रफ्तार बाइक,कार या अन्य वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । कहा कि होली पर्व में शराब की दुकाने बंद रहेंगी । त्योहार के मौके पर क्षेत्र में रंग गुलाल शांतिपूर्वक ढंग से खेले जाएं । यदि कोई एतराज करता है तो जानबूझकर उनके ऊपर रंग न डाला जाए । हर्बल रंगों और गुलाल का प्रयोग करें । विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखी जाए। होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस निगाह रखेगी ।
इस मौके पर रामकुमार उर्फ देवगौड़ा ग्राम प्रधान,विपिन शुक्ला उर्फ लाली,सोनू कुशवाहा,अमरजीत यादव ग्राम प्रधान, राम प्रसाद ग्राम प्रधान,वसीम,नसीम,आबिद हुसैन,मधु त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।