
कानपुर : सरसौल विकास खण्ड के ऐमा गाँव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया ।
आपको बताते चले कि आज दिनांक 15 मार्च दिन मंगलवार को नरवल के ऐमा गांव में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनय मिश्रा व पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विवेक सिंह ने दीप प्रज्ववलित एवं गौ माता का पूजन करके शुभारंभ किया गया ।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेलों का आयोजन किया जाएगा । इन मेलों में पशुओं की गंभीर बीमारी,बांझपन व अन्य बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा । इस दौरान पशुपालकों को पशुओं के लिए दवा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
मेलों में पशुओं की जांच,टीकाकरण,बांझपन और अन्य बीमारियों की जांच कर उपचार किया जाएगा । सभी चिकित्सकों को ब्लॉक वार कार्यक्रम निर्धारित कर मेलों में पशुओं का उपचार करने के निर्देश दे दिए गए है ।
इस मौके पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला,ग्राम प्रधान सीतेश मिश्रा,पूर्व प्रधान ओम पाल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विवेक सिंह,डॉ० कुलदीप सिंह ,डॉ० रुचि सक्सेना, पशु चिकित्सा अधिकारी सरसौल डॉ० विवेक सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी नरवल डॉक्टर अच्छेलाल वर्मा,पशु चिकित्सा अधिकारी रूमा डॉक्टर कुलदीप गौतम एवं वेटरनरी फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह सुमित पांडे सहित समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।