
लखनऊ : कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं फ्रेशर अभ्यर्थियों के लिए वराक प्रा0लि0 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के द्वारा जनपद स्तरीय शिशिक्षु रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ ।
जिसका उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य,श्री आर0एन0 त्रिपाठी जी द्वारा किया गया ।
ट्रैनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री एम0ए0 खान ने बताया कि शिशिक्षु रोजगार मेले में 115 प्रशिक्षार्थियों ने भाग किया । जिसमें कम्पनी द्वारा 35 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया ।