
कानपुर : महाराजपुर थाना में रविवार को सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने गुलाल व रंग से जमकर होली खेली । वही महाराजपुर थाना अध्यक्ष सतीश सिंह राठौर सभी पुलिसकर्मियों को रंगवा अबीर गुलाल लगाकर गले से लगाया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी पुलिसकर्मी एक दूसरे के रंग और गुलाल लगाकर होली का पर्व धूमधाम से मनाया । होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल होकर ढोल की थाप पर जमकर डांस किया ।
महाराजपुर थानाध्यक्ष सतीश कुमार राठौर के अगुवाई में महाराजपुर थाना में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर रंग गुलाल लगाया गया । सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग में सराबोर कर दिया । खुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे को गले लग कर बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ और ढोल नगाड़ा की धुन पर थिरकने लगे । पुलिस कर्मी हरे रंग और पानी से एक दूसरे को सराबोर करने में लगे हुए हैं ।जनपद के पुलिसकर्मी रंगों की होली का जश्न मना रहे हैं । आज पुलिस के इन जवानों ने महाराजपुर थाना परिसर में होली खेली,अबीर गुलाल हरा,गुलाबी,नीला,पीला रंग लगाकर ढोल नगाड़े बजाकर जमकर होली खेली ।
आपको बता दे कि होली के पर्व में तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मी होली को सकुशल ढंग से पूर्ण करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं । होली खेलने के लिए तमाम अधिकारी शामिल हुए और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर गले मिलकर जमकर रंग लगाया ।