
बकेवर/फतेहपुर : बिन्दकी सर्किल के ग्राम मूंज का पुरवा के निकट एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 17 वर्षीय करण की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना की वजह से बकेवर बिन्दकी मार्ग लगभग 2 घंटे ठप रहा ।
आज सायंकाल करीब 5:00 बजे यह दुर्घटना हुई । मूंज का पुरवा ग्राम के निकट उसी ग्राम के निवासी करण नामक 17 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही करण की मौत हो गई ।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्र हो गया पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को देखते हुए स्वयं यातायात कुछ समय के लिए रुकवा दिया जिससे लंबा जाम लगा । शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया ।उसके पश्चात ही जाम खुल सका स्कोर्पियो गाड़ी और उसका चालक पुलिस के कब्जे में है ।
पुलिस ने कहा है कि वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।