
विश्व गौरैया दिवस
सबसे छोटी सबसे प्यारी
लगती सबसे न्यारी,गौरैया रानी
खाना खाती है वह कम
कम पीती है पानी,गौरैया रानी
न्यारी न्यारी इसकी सूरत
मन से बिल्कुल भोली है
छुप छुप के चलती वैसे
जैसे चलती गोली है ।
कभी आगन में
कभी पेड़ पर
हरदम कूदती रहती है ।
कभी पास में कभी दूर में
वह तो टहलती रहती है ।
छोटे-छोटे दाने खाकर
अपना करती गुजारा है ।
देख सुनहरा दृश्य यह
सबको लगता बहुत प्यारा है ।
आओ यह संकल्प करें कि
इसकी रक्षा करेंगे हम ।
इस नन्हे से जीव की खातिर
सब सारे जतन करेंगे हम ।
घनश्याम बिहारी दुबे
जानकी इंटर कॉलेज
सराय बकेवर फतेहपुर