
उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और कहा है कि उनमें कुछ तो गुण होंगे, जिसके कारण वे लोगों का भरोसा जीत रहे हैं ।
रविवार को एक ट्वीट पर माजिद मेमन ने लिखा- अगर नरेंद्र मोदी लोगों का मन जीतते हैं और उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में दिखाया जाता है तो उनमें कुछ तो गुण होंगे या उन्होंने कुछ तो अच्छा काम किया होगा, जिसे विपक्षी नेता समझ नहीं पा रहे हैं ।
If Narendra Modi wins people’s mandare and is also shown as world’s most popular leader, there must be some qualities in him or good work he may have done which the opposition leaders are unable to find.
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) March 27, 2022
सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में माजिद मेमन ने विस्तार से बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा ।
माजिद मेमन ने कहा- हम ये बताना चाह रहे हैं कि संविधान का उल्लंघन करने,लोगों में नफ़रत पैदा करने और समाज को बाँटने के बावजूद वे कैसे जीत रहे हैं । शुरुआत में विपक्ष ये कह रहा था कि ईवीएम में हेराफेरी होती है, इसलिए वे जीत रहे हैं । लेकिन अब वो तर्क भी नहीं है ।
We're pointing out that despite violating constitution, creating hatred among people & dividing society, how does he win. Initially, Oppn was saying that there is manipulation in EVM, so he is winning. But now that ground does not survive: NCP's Majeed Memon his tweet on PM Modi pic.twitter.com/5ku8dFWFTu
— ANI (@ANI) March 28, 2022
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में विपक्ष की तमाम कोशिश के बावजूद मोदी सरकार नहीं हट पाई । माजिद मेमन ने कहा- मैं इसकी सराहना करता हूँ कि उनके पास अच्छा भाषण देने की शक्ति है । वे हर दिन 20 घंटे काम करते हैं । ये नरेंद्र मोदी के असाधारण गुण हैं । उनकी आलोचना करने के अलावा मुझे इसकी सराहना भी करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा- मैंने जो कहा, वो ये है कि विपक्ष को कुछ शोध करना चाहिए,आत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसी कौन सी चीज़ है, जो नरेंद्र मोदी को न सिर्फ़ भारत में बल्कि बाहर भी स्वीकार्य बना रही है ।