
एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के पास एक सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं ।
परिवार के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मलाइका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे हुआ, जब मलाइका पुणे से मुंबई लौट रही थीं ।
इस दौरान एक बस और दो गाड़ियों की टक्कर हुई और इनमें से एक गाड़ी जाकर मलाइका की एसयूवी से टकरा गई । मलाइका अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ थीं ।
एक अधिकारी ने बताया कि इसी रास्ते से गुज़र रहे एमएनएस के एक नेता ने अपनी गाड़ी में मलाइका को मुंबई पहुंचाया ।