
अज़रबैजान की राजधानी बाकू में एक नाइटक्लब में बड़ा धमाका हुआ है । इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है । हालांकि, हताहतों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है ।
सोशल मीडिया पर स्थानीय मीडिया के वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल से हादसे के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं ।
इनमें आपातकालीन सेवाकर्मियों को नाइटक्लब से लोगों को निकालते देखा जा सकता है । सड़क पर हर ओर मलबा दिख रहा है ।
सरकारी गैस कंपनी अज़ेरी गैस के प्रवक्ता ने कहा कि संभवतः ये धमाका प्रोपेन गैस सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ है ।
📹 | #BREAKING: The "Location" night club in #Azerbaijan's capital #Baku where a heavy explosion occured was almost completely destroyed.
▪️Local media states that there are dead and wounded, though the exact number is not clear yet. pic.twitter.com/7ah1FayFXk
— EHA News (@eha_news) April 3, 2022
टीआरटी वर्ल्ड न्यूज़ के अनुसार धमाके में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं । हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
A massive explosion rocked Azerbaijan’s capital Baku. Unconfirmed reports say there are casualties.
The blast is suspected to have been caused by a gas leak pic.twitter.com/7meQRBLviF
— TRT World (@trtworld) April 3, 2022