
कानपुर । महिला सशक्तिकरण मिशन व एंटी रोमियो टीम के तहत उप निरीक्षक भूपेश राठी, का0 दिनेश कुमार,म0का0 स्वाति मौर्य व म0का0 अनामिका वर्मा की ड्यूटी कुढ़नी हनुमान जी के मंदिर मेले में लगी हुई थी । तभी टीम को एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया । बच्चे को रोता हुआ देखते ही उप निरीक्षक भूपेश राठी ने बच्चे को उठाया और बच्चे के आंसू पूछते हुए उसका नाम व पता पूछा तो वह बताने में असमर्थ था । काफी इधर-उधर देखने के बाद बच्चे के माता-पिता की खोजबीन की गई परंतु बच्चों के माता-पिता आसपास नहीं दिखाई दिए । फिर पूरे मेले में छानबीन करने के बाद एक महिला रोती हुई दिखाई दी दरोगा जी ने कारण पूछा तो पता चला कि महिला अपने बच्चे के लिए रो रही है व इधर उधर देख रही है ।
उक्त महिला से बच्चे का नाम व पता पूछा तो उसने बच्चे का नितिन बताया और अपना नाम शिव कांति पत्नी नीरू निवासी बांजोला थाना बिंदकी जिला फतेहपुर की निवासी बताया । जांच पड़ताल करके दरोगा जी ने बच्चे को महिला को सौंप दिया और उनको समझाया कि अगर कोई समस्या हो तो निसंकोच हमें बताइए या फिर महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 डायल करके अपनी समस्या बताइए आपकी पूरी मदद की जाएगी ।