फतेहपुर । जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र में बीती देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक से चाकू बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत की कार्यवाही की ।
जहानाबाद थाना क्षेत्र में चिल्ली मोड़ के समीप मुखबिर की सूचना द्वारा उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह को सूचना मिली की एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है ।
उप निरीक्षक ने पुलिस हमराहबल के साथ युवक की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तारी की और जामा तलाशी के दौरान लोहे की चाकू बरामद हुई । पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेंद्र पुत्र मुक्ता प्रसाद निवासी चिल्ली थाना जहानाबाद फतेहपुर बताया । युवक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 92/22 अपराधिक धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की ।
