
फतेहपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी तथा मनोज अग्रहरी के मोटिवेशन से प्राथमिक विद्यालय मलवां द्वितीय में नन्हें मुन्ने बच्चो कों नयी तरह से तालीम देने के लिए प्रधानाध्यापिका श्रीमती गरिमा द्विवेदी ने स्कूल में प्रोजेक्टर लगाकर नवाचार किया ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के नूतन देवी, संध्या देवी, ऋचा सिंह,मंजूषा देवी,विशाल शुक्ला उपस्थिति रहे ।
एस एम सी अध्यक्ष दिलराज,बच्चो के अभिभावक सीमा देवी ,गंगासागर,रिंकू,सुनीता,कुमकुम,प्रिंयंका आदि ने बताया कि बच्चो के लिए यह बहुत अच्छा नवाचार है । बच्चे रोज स्कूल आने के आतुर रहते है ।