
फतेहपुर । शादी विवाह कार्यक्रम में फोटो वीडियो बनाने के लिए बुलाए गए दो फोटोग्राफर रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गए । उन्हें मैंगो जूस में नशीला पदार्थ खिलाकर लगभग ढाई लाख रुपए की कीमत के दो कैमरा बदमाश लेकर चले गए । मामले की सूचना स्टूडियो मालिक ने पुलिस को दी है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है । संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू कर दी गई है ।
जानकारी के अनुसार नगर के कुंवरपुर रोड स्थित कमल ग्राफिक्स एंड स्टूडियो में मोबाइल द्वारा 2 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के खजुहा के लखनाखेड़ा गांव से पतारा घाटमपुर लड़के की शादी में वीडियो फोटोग्राफी बनाने के लिए बुकिंग की गई थी ।
स्टूडियो मालिक कमल के अनुसार इसके लिए बुकिंग करने वाले युवको ने ऑनलाइन पहले ₹1000 देकर स्टूडियो मालिक को ट्रांसफर कर दिए थे । इधर जब फोटोग्राफर नीरज शुक्ला उम्र 42 वर्ष पुत्र देवी प्रसाद शुक्ला निवासी जनता कोतवाली बिंदकी तथा अमित उम्र 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी कुंवरपुर रोड बिंदकी खजुहा कस्बे कैमरा लेकर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवक मिले और शेष ₹5000 नगद दोनों फोटोग्राफर को दे दिए और बोले कि लखनाखेड़ा से बारात निकल गई है देर हो गई है हम लोग बाइक से चलते हैं । दोनों फोटोग्राफर एक बाइक में थे । जबकि दोनों बदमाश एक बाइक में थे यह लोग जहानाबाद होते हुए जब घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगा कस्बा पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार दोनों बदमाशों ने मैंगो जूस में दोनों फोटोग्राफर नीरज शुक्ला तथा अमित को नशीला पदार्थ पिला दिया दोनों फोटोग्राफरों की हालत बिगड़ी तो बेहोश हो गए । उधर बाइक सवार दोनों बदमाश लगभग ढाई लाख रुपए की कीमत के दोनों कैमरा लेकर भाग निकले । इधर नीरज शुक्ला तथा अमित को बेहोशी हालत में देख धीरे धीरे भीड़ एकत्र गई तभी एक फोटोग्राफर अमित को मामूली होश में था तो उसने स्टूडियो संचालक कमल को फोन लगा दिया कि हम लोगों को नशीला पदार्थ खिला दिया गया है । दोनों लोगों की हालत गड़बड़ है यह कहते-कहते अमित भी बेहोश हो गया । तभी वहां पर भीड़ एकत्र हो गई । स्टूडियो मालिक कमल अपने छोटे भाई गुड्डू तथा राजू के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें घाटमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया पुलिस को सूचित किया वही हालत बिगड़ने पर दोनों को रेफर करा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लाया गया । जहां पर आज सारा दिन इलाज चलता रहा ।
स्टूडियो मालिक कमल ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ।
उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम की जानकारी घाटमपुर कोतवाली के अलावा बिंदकी कोतवाली तथा खजुहा चौकी में भी दी गई है । उन्होंने कहा कि मोबाइल द्वारा लखना खेड़ा गांव से पतारा घाटमपुर बरात जाने के लिए बुकिंग की गई थी । वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।