
फतेहपुर । दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक में सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । जिसमें महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार पास जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड कुंदनपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे दो बाइकों में तेज भिड़ंत हो गई । जिसमें एक बाइक में सवार अमन सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र राम कृपाल सिंह निवासी फिरोजपुर तथा उसी बाइक में सवार राधा देवी उम्र 23 वर्ष पत्नी दीपू निवासी बकेवर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए । दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी मिलने पर रिश्तेदार परिजन मौके पर पहुंचे । वही गंभीर घायल राधा देवी को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं दूसरा बाइक सवार टक्कर मारने के बाद मौके से निकल भागा । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश कर रही है ।परिजनों ने बताया कि अमन सिंह तथा राधा देवी एक ही बाइक में सवार होकर फिरोजपुर गांव से बिंदकी कस्बा बाजार करने जा रही थी । तभी कुंदनपुर के पास दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी ।