
फतेहपुर । मलवां विकास खंड के पहुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक आचार्य रामजी पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण के बाललीला व पूतना वध का वर्णन किया ।
कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण बाल्यकाल में अनेक लीलाएं की है । भगवान कृष्ण की एक-एक लीला मनुष्यों के लिए परम मंगलमयी व अमृत स्वरूप है ।
भगवान ने बाल लीलाओ से सभी का कल्याण किया जिनका आध्यात्मिक महत्व है । उन्होंने पूतना वध,माखन चोरी सहित अनेक प्रसंग सुनाए । कथा सुन श्रोता भावविभोर हो भजनों में झूमने लगे । आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया ।आयोजक नीरज दुबे,धीरज दुबे,आलोक गौड़,अभय मिश्रा, शिव सिंह,निर्भय सिंह,अविनाश बाजपेई,अनुपम मिश्रा,भोला द्विवेदी,पिंटू सिंह,ओमनारायण पांडेय आदि रहे ।