
कानपुर । सरसौल कस्बा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ आज रविवार को सरसौल के पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए फायर स्टेशन जाजमऊ रुमा प्रभारी के के सिंह ने बताया कि अगर सिलेण्डर में आग लग जाए तो हमें सिलेण्डर को झुकाना या फेंकना नही चाहिए बल्कि एक बोरे की सहायता से आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए और अगर सिलेण्डर बन्द जगह में रखा है तो किसी तरह उसे खुली जगह में रखना चाहिए ।
उन्होंने कहाकि फायर फाइटर का मुख्य काम लोगो की जान बचाना है और बाद में सामान की हिफाजत करना है एक फायर फाइटर जंगल,शहर,गांव,कम्पनी में हर जगह जहां आग लग सकती है काम करते है । फायर फाइटर अत्याधिक कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए तैयार किए जाते है । उनमे तुरंत फैसला लेने की क्षमता होती है । इसके अलावा गांव व शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के बच्चों को भी समय-समय पर विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण देने की योजना है ।
इस मौके पर कमलेन्द्र सिंह प्रभारी फायर स्टेशन,सरदार खान एलएफएम,मिथिलेश साहू फायर मैन, ब्रजेश शर्मा, राजकुमार उर्फ देवगौड़ा ग्राम प्रधान सरसौल, पुनीत मिश्रा सेकेट्री, भानू यादव,मुकीम खान,अर्जुन सिंह,शैलेन्द्र सिंह,पिंटू शुक्ला,रोहित कुमार,रजनीकांत शुक्ला, कृष्णा आर्या, सोनू कुशवाहा, राहुल कुमार,शिवम सिंह गौर,शुभम सैनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।