
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल में एनएच-2 में सड़क हादसा हो गया । जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने बाइक सवार को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी । वही सरसौल चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी ने बताया कि कल देर रात सरसौल ओवरब्रिज पर एक ट्रक खड़ा था जिसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी । तभी कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही बाइक की खड़े ट्रक में भिड़ंत हो गई । जिससे युवक नेशनल हाइवे में गिर गया । जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले गए । जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वहीं महाराजपुर पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सूर्यभान 25 वर्षीय थाना सरैनी, जनपद रायबरेली का रहने वाला है । मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । हालांकि महाराजपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के तहरीर व जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।