
– अब तक 800 कुंतल भूसा मिल चुका है दान में ।
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु,भूसा दान का अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे स्वयं सेवी संस्थाए,ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख,संभ्रांत नागरिक,किसान तथा जनप्रतिनिधि गण द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है ।
अब तक कुल 800 कुंतल भूसा दान के माध्यम से विभिन्न गोआश्रय स्थलों में प्राप्त हो चुके हैं । इसी क्रम में आज माननीया विधियाका खागा,श्रीमती कृष्णा पासवान द्वारा धाता ब्लॉक की दो गोआश्रय स्थलों हेतु 50 कुंतल भूसा दान किया गया तथा माननीय विधायक बिंदकी,श्री राजेन्द्र पटेल जी द्वरा खजुहा ब्लॉक के बिन्दौर गोआश्रय स्थल हेतु 50 कुंतल भूसा दान दिया गया ।