
फतेहपुर । प्रेम प्रसंग के चलते बकेवर थाना क्षेत्र के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र की मुसाफा चौकी के ग्राम जरारा निवासी गोरेलाल रैदास 30 वर्ष पुत्र काली प्रसाद रैदास ने प्रेम प्रसंग के चलते गांव के बाहर एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया । जनचर्चा के मुताबिक मृतक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । युवक सूरत गुजरात में काम करता था अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था । मृतक गोरे लाल की दो बहिनों में एक की शादी हो चुकी है ।
दूसरी कानपुर में रह कर पढ़ाई कर रही है । बड़ा भाई सभाजीत कानपुर में वह छोटा भाई अनुज गांव जरारा में रहता है । मृतक की पत्नी का पूर्व में देहात हो गया था । परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि युवक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।