
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत असोथर पुलिस ने आज डीपी एक्ट में वांछित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि आज उपनिरीक्षक अनमोल सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार ,हेड कांस्टेबल रूपचन्द सरोज,हेड कांस्टेबल संतोष यादव व कांस्टेबल पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मु0अ0सं0 79/2022 धारा 498A/304B भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित दो अभियुक्त चुन्नू शुक्ला 54 वर्ष पुत्र स्व0 जगन्नाथ शुक्ला व संदीप शुक्ला 21 वर्ष पुत्र चुन्नू शुक्ला निवासीगण ग्राम सरवल थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया ।