
– 1020 लीटर अपमिश्रित देशी शराब,31 ड्रमों में 23 कुंतल लहन,16 अदद बनाने के उपकरण बरामद,16 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज ।
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपपुलिस अधीक्षक बिन्दकी परशुराम त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के ग्राम बेंता कंजरनडेरा में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब, लहन व बनाने के उपकरण बरामद कर 16 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने संयुक्त रूप से बताया कि आज भारी पुलिस बल व आबकारी टीम ने बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंता कंजरनडेरा में दबिश देकर 1020 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 31 बड़ी प्लास्टिक के ड्रमों में 23 कुंतल लहन, 16 अदद देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है । अवैध रूप से अपमिश्रित देशी शराब बनाने व बेचने वाले 16 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
बेंता कंजरनडेरा में दबिश देने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर,मुसाफा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक बकेवर प्रतीक कुमार,कांस्टेबल रवीश कुमार मुसाफा,कांस्टेबल शैलेश कुमार मुसाफा, कांस्टेबल अंशुमान कुमार बकेवर,कांस्टेबल राज कर्मा पांडेय बकेवर,हेड कांस्टेबल विशम्भरनाथ,अजय कुमार तिवारी,महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल दीक्षा,ललिता, पार्वती,राम कुमारी,हेड कांस्टेबल बिंदकी सूर्य भान,संजय प्रकाश,लक्ष्मी कांत,अजादार हुसैन व संतोष तिवारी शामिल रहे ।