
फतेहपुर । दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आज विकास खंड अमौली में चिन्हांकन् शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 40 दिव्यंगजनो ने प्रतिभाग किया । 17 दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना था उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र चिकित्सको की टीम द्वारा निर्गत किया गया । अगला शिविर विकास खंड असोथर में 24 जून 2022 को आयोजित होना है । दिव्यांगजन शिविर में अपने साथ समस्त अभिलेख जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,दिव्यायता वाली फोटो इत्यादि लेकर आयें ।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा ने दी ।