
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने विद्युत संम्बंधी समस्याओं को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर टीम गठित की गयी है । संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के विद्युत समस्याओं की नियमित समीक्षा कर मा0 जनप्रतिनिधियो व आमजन मानस द्वारा दिये गए ।
विद्युत संम्बंधी शिकायती प्रार्थना पत्रो को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कराएंगे । यदि विद्युत संम्बंधी समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से होना है तो संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे । 15 दिन में गठित समिति जनप्रतिनिधियो से समन्वय स्थापित कर ससमय बैठक कराकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे । जिसका मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि एसडीओ विद्युत अपने-अपने फीडर से विद्युत संम्बंधी समस्याओं का नियमानुसार संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निस्तारण करके जनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे और अधिकारी/कर्मचारी अपना सीयूजी मोबाइल नंबर चालू रखे और आने वाली काल को उठाये और नियमानुसार निस्तारण होने वाली समस्याओं का त्वरित निदान करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।
विद्युत संम्बंधी आरसी का मिलान करते हुए वसूली की कार्यवाही संबंधित उपजिलाधिकारी,अधिशाषी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाते हुए वसूली का कार्य करे ।
नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद के जल कर व स्ट्रीट लाइट के बिलों का ससमय जांच कर ससमय विद्युत विभाग को रिपोर्ट दे । जिससे कि अग्रेतर कार्यवाही की जा सके ।
बैठक में विद्युत कनेक्शन,विद्युत अधिक आना एवं लो-वोल्टेज आदि की बिंदुवार समीक्षा की । अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही करके समस्याओं का निस्तारण कराये ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेंद्र प्रताप,अधीक्षण अभियंता श्री सै0 अब्बास रिज़वी,परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री एमपी चौबे,डीसीएनआरएलएम, अधिशाषी अभियंता हाइड्रिल,खागा,बिन्दकी सहित समस्त डीएसओ उपस्थित रहे ।