
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए लंबे समय बाद राहत की ख़बर आई ।
डॉलर के मुक़ाबले लगातार गिर रहे पाकिस्तानी रुपये ने ज़ोरदार वापसी की है और देखते ही देखते एक हफ्ते में 3.9 प्रतिशत का सुधार किया है । पाकिस्तानी रुपया दुनिया की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गई है ।
सात अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में एक डॉलर की कीमत 221 पाकिस्तानी रुपये थी ।
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने आरिफ़ हबीब लिमिटेड के रिसर्च हेड ताहिर अब्बास के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदों के कारण रुपये ने तेज़ रिकवरी की है ।
पाकिस्तानी रुपये ने पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है । 11 कारोबारी सत्रों में पाकिस्तानी रुपये ने डॉलर के मुक़ाबले बढ़त बनाए रखी । पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने पर 11 अप्रैल को एक डॉलर की कीमत 182 रुपये थी ।
इसके बाद भी डॉलर की कीमत बढ़ती गई और 30 जून को ख़त्म हुए वित्त वर्ष में कीमत बढ़कर 205 पाकिस्तानी रुपये हो गई ।
जुलाई में पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 240 तक के स्तर तक लुढ़क चुका था । तब कहा गया था कि कुछ वाणिज्यिक बैंकों ने अपने निहित स्वार्थों के चलते रुपये को गिरने दिया । इस मामले की जाँच अभी जारी है ।